Air India Group Medical Insurance : Air India कर्म‍ियों के ल‍िए आज से शुरू हुई यह बड़ी सुव‍िधा

एयर इंड‍िया की तरफ से प‍िछले द‍िनों कर्मचार‍ियों को ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस देने की बात कही गई थी. अब कंपनी की तरफ से 15 मई से यह सुव‍िधा शुरू कर दी गई है. 

टाटा ग्रुप (Tata Group) की तरफ से एयर इंड‍िया (Air India) का अध‍िग्रहण क‍िए जाने के बाद कर्मचार‍ियों की मौज हो गई है.

कर्मचार‍ियों की सैलरी कटौती वापस ल‍िए जाने के बाद प‍िछले द‍िनों एयरलाइन की तरफ से हर कर्मचारी और उसके पर‍िवार को ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस (Group Medical Insurance) देने की घोषणा की थी.

ऐसे कर्मचार‍ियों को म‍िलेगी सुव‍िधा

एयर इंड‍िया (Air India) की तरफ से यह सुव‍िधा कर्मचार‍ियों को देशभर के अस्‍पतालों के बड़े नेटवर्क में बेहतर च‍िक‍ित्‍सा सुव‍िधा उपलब्‍ध कराने के उद्देश से दी गई है.

एयर इंड‍िया (Air India) की तरफ से यह सुव‍िधा कर्मचार‍ियों को देशभर के अस्‍पतालों के बड़े नेटवर्क में बेहतर च‍िक‍ित्‍सा सुव‍िधा उपलब्‍ध कराने के उद्देश से दी गई है.

पर‍िवार के 7 सदस्‍य होंगे कवर

एयर लाइन की तरफ से कर्मचार‍ियों को दी गई ग्रुप मेड‍िकल इंश्‍योरेंस में एक एम्‍पलाई का 7.5 लाख रुपये का सम इंश्‍योर्ड होगा. 

इसमें एक पर‍िवार के अध‍िकतम 7 सदस्‍य शाम‍िल हो सकेंगे. इनमें कर्मचारी की पत‍ि / पत्‍नी, तीन बच्‍चे और 2 माता-प‍िता / सास-ससुर शाम‍िल होंगे.  

ESOP का ऑप्‍शन भी द‍िया

इसके तहत कर्मचारी कंपनी के शेयर होल्‍डर बन सकेंगे. इस प्रक्र‍िया के पीछे कंपनी का मकसद कर्मचार‍ियों का प्रदर्शन सुधारना है.