इंश्योरेंस लेते समय जरूर देखें ये चीजें, मेडिकल इमरजेंसी में मिलेगा पूरा फायदा
आगर आपको भी लगता है कि हेल्थ इंश्योरेंश पॉलिसी घाटे का सौदा है तो इस खबर को पढ़कर आपका बदल जाएगा नजरिया. जानिए आखिर क्या क्या हैं इसके फायदे?
समझिए हेल्थ इंश्योरेंस लेने के फायदे की वजहें क्या क्या है?
बदलती लाइफस्टाइल
बदलते लाइफस्टाइल ने स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं भी पैदा कर दी हैं. इसने स्वास्थ्य के जोखिम को काफी बढ़ा दिया है. अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले लें तो बेहतर रहेगा.
टैक्स छूट का फायदा
आप जब हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम जमा करते हैं तो उसके बदले आप इनकम टैक्स की धारा के 80D के तहत टैक्स छूट के लिए पात्र हैं. यानि आपको टेक्स भरने में फायदा मिलेगा.
इलाज का बढ़ता खर्च
अस्पताल में आज इलाज का खर्च बेहिसाब बढ़ गया है. अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी आती है तो उपभोक्ता अपनी बचत के पैसे ही खर्च कर देते हैं, जो उनकी भविष्य की योजनाओं पर भारी पड़ता है.
खर्चों का कवरेज
मुख्य मेडकिल खर्च के अलावा ओपीडी के खर्च, डायग्नोस्टिक टेस्ट का खर्च भी हाल के दिनों में काफी बढ़ा है. कंपनियां न सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने की लागत को कवर करती हैं,
बल्कि पॉलिसी द्वारा तय समय अवधि से पहले और बाद में ओपीडी और टेस्ट के लिए किए गए खर्च को भी कवर करती हैं.
ये हैं खास फायदे
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में एम्बुलेंस कवरेज, डे-केयर सर्जरी के लिए कवरेज, स्वास्थ्य जांच के लिए कवरेज, स्वास्थ्य बीमा के तहत टीकाकरण खर्च जैसे खास फायदे भी मिलते हैं