यह बैंक देगा डिजिटली देगा 35 लाख तक का लोन ब्रांच जाने की जरूरत नहीं जानिए कोनसा है bank?
Digital Banking को बढ़ावा देने के लिए देश के सारे बैंक नए-नए प्रॉडक्ट लॉन्च कर रहे हैं.
जिसमे न सिर्फ ग्राहकों को सुविधाए मिल रही है बल्कि बार बार ब्रांच पर जाने से भी मुक्ति मिल गयी है.
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने हाल ही में अपने App YONO पर रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट (RTXC) नाम से लोन प्रॉडक्ट लॉन्च किया था.
इसमें ग्राहक एसबीआई YONO App के जरिये 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.
इसके लिए ग्राहकों को ब्रांच जाने की जरुरर नहीं होगी सारा काम digital ही हो जायेगा. और यह सुविधा सैलरीड क्लास के लिए शुरू की गई है.
जिन ग्राहक का सैलरी अकाउंट sbi में होगा उनको ज्यादा फायदा मिलेगा.
अब यह जान लीजिये की कोन लोग ले सकते हैं लोन?
1. जिनका सैलरी अकाउंट SBI में है.
2. जिनकी सैलरी 15,000 रुपये प्रति महीने से ज्यादा है.
3. केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी, सेंट्रल पीएसयू एवं मुनाफे वाले स्टेट पीएसयू के कर्मचारी, राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों के कर्मचारी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
साथ ही SBIका ये भी दावा है कि वो न्यूनतम ब्याज दर पर बैंक पर्सनल लोन दे रहा है.
इस App के जरिये लोन लेने वाले ग्राहकों को किसी सिक्योरिटी या गारंटर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
तो आप भी जल्दी से SBI YONO App को download करे और इस loan का फायदा उठाये.