LIC Housing फाइनेंस ने भी बढ़ा दी है EMI होम लोन कर दिया है इतना महंगा
रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ावा करने के बाद तमाम बैंकों ने कर्ज पर EMI में बढ़ोत्तरी कर दी है.
ऐसे में LIC हाउसिंग फाइनेंस ने भी अपने EMI की बढ़ोतरी का बोज अपने ग्राहकों पर डाल दिया है.
RBI द्वारा रेपो दरों में 40 बेसिस point की बढ़त के बाद एक-एक करके कई बैंकों भी ने अपना होम लोन महंगा कर दिया है.
जिसमे HDFC से लेकर ICICI बैंक तक शामिल हैं और अब एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने भी अपने ग्राहकों को झटका दिया है.
अच्छे क्रेडिट स्कोर यानी 700 से ऊपर वाले ग्राहकों के लिए होम लोन की शुरुआती दरों में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है और इसके बाद नई दर बढ़कर 6.9% हो गये है.
इससे कम सिबिल स्कोर वाले ग्राकहों के लिए 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है.
न्यू टू क्रेडिट ग्राहकों के लिए होम लोन की दरों में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है और नई दरें शुक्रवार 13 मई से प्रभावी हुए हैं.
ये बैंक भी बढ़ा चुके हैं अपना EMI
LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से पहले HDFC बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र केनरा बैंक, करूण वैश्य बैंक, ICICI बैंक और PNB ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए कर्ज महंगा कर दिया है.