आज खुल रहा है ईमुद्रा का आईपीओ, जानिए कितना चल रहा है इसका GMP.

इनवेस्टर्स के लिए आज आईपीओ मार्केट में एक और मौका खुल रहा है. डिजिटल सिग्‍नेचर सर्टिफिकेट जारी करने वाली देश की सबसे बड़ी लाइसेंस्ड कंपनी eMudhra Limited का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है.

यह कंपनी इन्फोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जैसी दिग्गज कंपनियों को सर्विसेज देती है.

इसकी कुल बाजार हिस्‍सेदारी 2021 में 37.9 प्रतिशत थी। इस आईपीओ के लिए इनवेस्टर 24 मई तक बोली लगा सकते हैं.

इस आईपीओ के जरिए बेंगलूरु की यह कंपनी प्राइमरी मार्केट से 413 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. शेयरों का अलॉटमेंट 27 मई को होने की उम्‍मीद है और लिस्टिंग पहली जून को हो सकती है.

ईमुद्रा ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे.

जानिए कितने में मिलेगा शेयर ?

साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स 98.35 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत करेंगे. इस इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित है.

35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल इनवेस्‍टर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशन इनवेस्‍टर्स के लिए रिजर्व किया गया है.

आईपीओ का लॉट साइज 58 शेयर का है. यानी प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,848 रुपये का निवेश इसमें करना होगा.

जानिए क्या चल रहा है GMP ?

अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकता है. ग्रे मार्केट में अभी ईमुद्रा के अनलिस्टेड शेयरों का भाव 10 रुपये के डिस्काउंट पर चल रहा है.

ईमुद्रा डिजिटल सिग्‍नेचर सर्टिफिकेट संबंधी सेवा देने वाली देश की प्रमुख कंपनी है. इसकी कुल बाजार हिस्‍सेदारी 2021 में 37.9 प्रतिशत थी. साल 2020 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 36.5 फीसदी थी.

कंपनी ने बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड सर्कुलर में कहा कि उसके एंकर निवेशकों को 256 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 48,37,336 इक्विटी शेयर जारी करने का फैसला किया है.