ईमुद्रा ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे.
आईपीओ का लॉट साइज 58 शेयर का है. यानी प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,848 रुपये का निवेश इसमें करना होगा.