भारतीय बाजार में पेश हुई Honda City Hybrid sedanजाने सारे फीचर्स
जापानी कार निर्माता और भारत की कंपनी Honda Car India भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित Honda City Hybrid e HEV मिड-साइज़ सेडान को पेश कर दिया है।
जापानी ऑटोमेकर ने पुष्टि की है कि यह मॉडल मई 2022 में बिक्री पर जाएगा। इसे सेडान को दो वेरिएंट्स - V और ZX में उपलब्ध कराया जाएगा।
Honda City Hybrid sedan कीमत 22 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने का अनुमान है।
फीचर्सHonda City e:HEV में कई हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जैसे ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल है।
Honda City Hybride: HEV की माइलेज की बात करें तो कंपनी ने 26.5 kmpl का माइलेज देने का दावा किया गया है।
यह पावरट्रेन 126 Ps की कम्बाइंड पॉवर और 253 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
होंडा ने घोषणा की है कि उसका लक्ष्य 2040 तक वैश्विक स्तर पर EVs और FCVs में 100 फीसद ट्रांजिशन हासिल करना है।
"एंबीशियस सेडान" के कॉन्सेप्ट के साथ विकसित, सिटी e:HEV एडवांस हाइब्रिड ड्राइविंग तकनीक के साथ पेश की गई है।
यह स्टाइल, पर्फोर्मेंस, स्पेस, कंफर्ट, कनेक्टिविटी और सुरक्षा से लेकर हर खासियत इसकी श्रेष्ठता को प्रदर्शित करती है।
e:HEV तकनीक शानदार फ्यूल एफिशिएंसी और बेहद कम उत्सर्जन के साथ शानदार ड्राइविंग पर्फोर्मेंस देती है।