फसल खराबे पर 12 करोड़ 97 लाख का बीमा क्लेम पास, जानिए कितनी राशि हुई जमा किसानों के खाते में ?
वर्ष 2021 में उड़द, बाजरा, तिल की फसल खराब हो गई थी, इसका प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत हुआ था बीमा.
सवाई माधोपुर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वर्ष 2021 खरीफ की फसल खराबे का किसानों के खाते में क्लेम जमा हुआ है.
वर्ष 2021 में किसानों की उड़द, बाजरा, तिल की फसल खराब हो गई थी। इसका प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बजाज आलियांज बीमा कंपनी द्वारा बीमा किया गया.
जानिए जिले की किस इलाके में कितने किसानों को मिला क्लेम ?
संपूर्ण सवाई माधोपुर जिले में किसानों द्वारा कुल प्रीमियम 3 करोड़ 57 लाख 52 हजार जमा कराया गया जबकि कंपनी द्वारा 12 करोड़ 97 लाख 1000 रुपए का क्लेम 19820 किसानों के खाते में डाला गया.
जिले की तहसीलों की बात करें तो बामनवास तहसील में कृषकों द्वारा बीमा का प्रीमियम 37 लाख 25 हजार जमा कराया गया, जबकि कंपनी द्वारा 93 लाख रुपया 1584 किसानों के खाते में जमा हुआ.
बौंली तहसील में 68 लाख रुपया किसानों द्वारा बीमा का प्रीमियम जमा कराया गया और कंपनी द्वारा खराबे का क्लेम 4907000 रुपए कुल 2443 कृषकों के खाते में जमा हुआ.
चौथ का बरवाड़ा तहसील में 58 लाख 78 हजार रुपए कृषकों द्वारा बीमा का प्रीमियम जमा कराया गया तथा क्लेम राशि एक करोड़ 73 लाख 1000 रुपए कुल 4302 किसानों के खाते में जमा हुआ.
गंगापुर सिटी तहसील में 19 लाख 25 हजार रुपए किसानों द्वारा प्रीमियम जमा कराया गया तथा क्लेम 18 लाख एक हजार रुपए कुल 561 किसानों के खाते में जमा हुआ.
खंडार तहसील में 47 लाख रुपया कृषकों का प्रीमियम जमा हुआ और कंपनी द्वारा 16 लाख रुपए का लाभ कुल 439 किसानों को दिया गया.
मलारना डूंगर तहसील में 22 लाख 79 हजार रुपए किसानों का प्रीमियम काटा गया तथा कंपनी द्वारा 44000 रुपए कृषकों के खाते में जमा कराए गए, जिसमें 181 किसान लाभान्वित हुए.
सवाई माधोपुर तहसील में कृषकों द्वारा कुल प्रीमियम 84 लाख एक हजार रुपए जमा कराया, जबकि कंपनी द्वारा 9 करोड़ 30 लाख 5000 रुपए कुल 9932 कृषकों के खाते में जमा कराए गए.
वजीरपुर तहसील में 20 लाख 27 हजार का प्रीमियम किसानों द्वारा जमा कराया गया और कंपनी द्वारा 11 लाख 7 हजार रुपए कुल 378 किसानों के खाते में जमा कराए गए.