इस पेनी स्टॉक ने एक साल में 1 लाख रुपये को बना दिया ₹2 करोड़ निवेशकों को मिला 19,981% का छप्परफाड़ रिटर्न

 जिस शेयर के बारे में बात हो रही हैं उसने करीब एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

वैसे तो Penny stock में निवेश करना जोखिमों से भरा होता है लेकिन quality शेयर में risk वालों को फायदा भी हुआ है।

इस शेयर का नाम है कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड। यह इस साल के संभावित Multibagger stocks में से एक हैं।

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 30 जून 2021 को BSE पर 37 paise/share के स्तर पर थे जो अब सालभर में बढ़कर 74.30 रुपये पर पहुंच गए।

वहीं, पिछले 6 months में यह शेयर 1.92 रुपये से बढ़कर 74.30 रुपये पर पहुंच गया और इस अवधि में इस शेयर अपने निवेशकों को 3,790.05% का रिटर्न दिया।

वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 2,444.52% का रिटर्न दिया है। 

3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे और पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 10% चढ़ा है। 

अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 साल पहले 37 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 2 करोड़ रुपये होती।

6 महीने में 1 लाख रुपये का निवेश 38.69 लाख रुपये हो जाता और इसी तरह, इस साल अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 2.92 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाते तो यह रकम आज 25.44 लाख रुपये होती।