सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. अब मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं.
इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाकर रखी है. 'केजीएफ 2' ने बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को धूल चला दिया है.
'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) ने दुनियाभर में 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
पहले हफ्ते - 720.31 करोड़ दूसरे हफ्ते - 223.51 करोड़ तीसरे हफ्ते - 140.55 करोड़ चौथे हफ्ते पहला दिन - 11.46 करोड़ दूसरा दिन - 8.90 करोड़ टोटल कलेक्शन - 1104.73 करोड़
केजीएफ 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सबसे बड़ी दूसरी फिल्म बनी KGF 2एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकरमनोबाला ने बताया कि 1100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) चौथी इंडियन फिल्म बन गई है.
हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'केजीएफ चैप्टर 2' ने बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की है.
सुपरस्टार प्रभास की 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) के बाद ये दूसरी फिल्म है, जिसने इस रिकॉर्ड को पार किया है.
यश की 'केजीएफ 2' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.
'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) के मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स को लगभग 320 करोड़ रुपये में बेचे हैं.