LIC की इस स्कीम में मिलेगे 3333 रुपये हर महीने जानिए कैसे 

LIC में निवेश कर के आप अपने और अपने परिवार के भविष्‍य को सुरक्षित कर सकते हैं.

jeevan umang policy  एलआईसी एक ऐसी ही योजना है जिसमें आप रोज 43 रुपए का प्रीमियम भरकर 30 साल के बाद हर महीने 3333 रुपए फायदा पा सकते हैं.

अब यह भी जान ले की इस पॉलिसी की क्‍या विशेषताएं है और इस पॉलिसी से आपको किस तरह के फायदे मिल सकते हैं.

LIC jeevan umang policy में आपको 100 साल तक मिलता है कवरेज.

LIC की जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान है, जिसकी वजह से यह दूसरी पॉलिसी से काफी अलग है. इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं.

 इस पॉलिसी में लाइफ कवर के साथ मैच्‍योरिटी पर अमुक रकम का भी फायदा मिलता है और मैच्‍योरिटी के बाद आपको हर महीने एक fixed राशी भी मिलती है.

पॉलिसी होल्‍डर की मौत के बाद घरवालों एवं नॉमिनी को एकमुश्‍त रकम दी जाती है और इस पालिसी में आपको 100 साल तक कवरेज मिलता है.

आप इस पॉलिसी में  रोज 43 रुपए के प्रीमियम से कर सकते हैं शुरुआत.

यानि कि आपको हर महीने 1302 रुपए प्रीमियम देना होगा, यानी एक साल में आपका प्रीमियम 15,298 रुपए हो जाएगा.

जिसके बाद 31वें साल में प्रति माह आपको 3333 रुपए यानी सालाना 40 हजार रुपए का रिटर्न मिलना शुरू हो जाएगा, जो कि 100 साल तक जारी रहेगा.