LIC Insurance Plan में 28 रुपये में मिले जाएगा 2 लाख का फायदा

LIC की माइक्रो बचत बीमा योजना कम कमाई  वर्ग के लोगों लिए बड़े काम की योजना है. LIC की यह योजना प्रोटेक्शन और सेविंग का कॉम्बीनेशन है. 

यह प्लान न सिर्फ आकस्मिक मौत होने पर परिवार को सहायदा देगा बल्कि मैच्चोयर होने पर एकमुश्त राशि भी देगा.

माइक्रो बचत नाम के इस रेगुलर प्रीमियम वाले प्लान में कई तरह के फीचर्स हैं.

इस इंश्योरेंस प्लान में 50 हजार रुपये से 2 लाख तक का बीमा मिलेगा और यह एक non linked insurance plan है.

इस पॉलिसी में लॉयल्टी का फायदा भी मिलेगा, अगर किसी ने 3 साल तक प्रीमियम दिया है तो उसको माइक्रो बचत प्लान में लोन की सुविधा भी दी जाएगी.

यह बीमा सिर्फ 18 से 55 साल तक की उम्र वालों को ही मिलेगा और इसके लिए किसी तरह की मेडिकल चेकअप की जरूरत नहीं होगी.

इसके अलवा अगर आप लगातार 3 साल तक प्रीमियम भरते हो तो आपको प्रीमियम न भरने पर भी 6 महीने तक बीमा की सुविधा जारी रहेगी.

LIC की माइक्रो बचत इंश्योरेंस प्लान का पॉलिसी टर्म 10 से 15 साल का रहेगा.

जान ले कितने साल का है पॉलिसी टर्म?

इसके प्लान में 18 साल की उम्र वाला कोई व्यक्ति अगर 15 साल वाला प्लान लेता है तो उसे प्रति हजार रुपये सिर्फ 51.5 रुपये का प्रीमियम देना होगा.

सिर्फ 28 रुपए में मिलेगा प्लान

 वही 25 साल वाले को इसी अवधि के लिए 51.60 रुपये और 35 साल वाले को 52.20 रुपये प्रीमियम प्रति हजार रुपये देना पड़ेगा.

 अगर कोई 35 साल का व्यक्ति 1 लाख रुपये के सम अश्योर्ड वाली 15 साल की पॉलिसी लेता है तो उसका सालाना प्रीमियम 5116 रुपये आएगा.

यदि कोई 2 लाख रुपये की बीमित राशि लेता है तो उसे सालाना 10,300 जमा करना होंगे. ये रकम रोजाना 28 रुपये और महीने में 840 रुपये के प्रीमियम के तौर पर जमा करना होगी.