31 मई से पहले बैंक अकाउंट में  रखें 342 रुपये नहीं तो लगेगा 4 लाख का झटका

अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है.

सबसे पहले तो यह जान ले की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 50 साल तक की उम्र के लोग ही बीमा करा सकते हैं.

India में बहुत से ऐसे लोग है जिनके खर्चे कमाई से ज्यादा होते है और उनके खाते में महीने के खत्म होते कुछ भी राशी बच नहीं पाती है.

पर अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थी हैं तो आपको इस 31 मई 2022 तक अपने खाते में 342 रुपये का बैलेंस जरुर रखना होगा.

हर साल आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम 31 मई से पहले जमा करना होता है उसके बाद ही अगले साल के लिए यह yojna रिन्यू होती है.

अगर 31 मई से पहले आपके खाते में दोनों योजनाओ के लिए 342 रुपये का बेलेंस नहीं रहेगा तो आप इस yojna का प्रीमियम नहीं भर पायेगे.

अब यह जान लीजिये की क्या होती है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना?

यह योजना सरकारी योजना है जिनमे आपको सालाना 330 रुपये का प्रीमियम भर के 2 लाख का insurance cover मिलता है.

इस योजना का लाभ 18-50 साल की उम्र के लोग उठा सकते है और यह स्कीम 1जून से 31 मई तक वेलिड रहती है.

अब यह जान भी लीजिये की क्या होती है प्रधानमंत्री सुरक्षा  बिमा योजना?

यह योजना भी सरकारी योजना ही है. जिसमे बिमा धारक व्यक्ति की मौत हो जाती है या दिव्यांग हो जाते है तो उनके परिवार को 2 लाख रुपये की सहाय दी जाती है.

इस योजना के लिए 12 रुपये का प्रीमियम भरना होता है और इसे भी 31 मई से पहले देना होता है.

Auto Debit के जरिये जमा होता है प्रीमियम

आपको बता दे की अगर आपने यह दोनों ही स्कीम खरीद ली है तो आपको उनको रिन्यू कराने के लिए 342 रुपये की जरुरत होगी.

अगर आपके खाते में 342 है तो यह प्रीमियम auto debit के जरिये खुद ही कट जायेगा.

पर अगर आपके खाते में पर्याप्त राशी नहीं है तो आपकी योजना रिन्यू नहीं होगी और आपको ही नुकशान होगा.

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana में मिलेगा 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर

यह स्टोरी भी पढ़िए