पोस्ट ऑफिस FD के तौर पर पहचानी जाने वाली पोस्ट टाइम डिपोजिट स्कीम SBI और HDFC बैंक जैसे 5 बड़े और दिग्गज बैंक पर भारी पड़ रही है.
भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद हाल के दिनों में कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने सावधि जमा यानी एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है.
बावजूद इसके लिए पोस्ट ऑफिस एफडी के तौर पर पहचानी जाने वाली पोस्ट टाइम डिपोजिट (Post Office time deposit) स्कीम 5 बड़े और दिग्गज बैंक पर भारी पड़ रही है.
आगे जानिए कोन सी है वो banks
SBI की FD
स्टेट बैंक (SBI) भी एक साल से 2 साल से कम के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (SBI Domestic term deposits) फिक्स्ड डिपोजिट पर 5.10 प्रतिशत की ब्याज दर लागू है.
HDFC की FD
HDFC Bank में अगर आप एक साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको फिलहाल सालाना 5.10 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जाएगा. यह दर 2 करोड़ रुपये से कम की रकम पर लागू है.
पंजाब नेशनल बैंक की FD
PNB में 2 करोड़ रुपये से कम की रकम के लिए एक साल की एफडी कराते हैं तो सालाना 5.10 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर की जा रही है.
ICICI बैंककी FD
ICICI Bank में 2 करोड़ रुपये से कम की रकम की 1 साल से 389 दिन के लिए एफडी कराते हैं तब भी आपको सालाना 5.10 प्रतिशत ब्याज दर ही ऑफर की जा रही है.
बैंक ऑफ बड़ौदा की FD
Bank of Baroda तो 2 करोड़ रुपये से कम की रकम की एफडी ब्याज कम दे रहा है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप एक साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको सालाना 5.0 प्रतिशत ही ब्याज मिलेगा.
पोस्ट ऑफिस एफडी या टाइम डिपोजिट स्कीम इन सब पर भारी
Post Office में अगर आप एक साल के लिए टाइम डिपोजिट स्कीम Post Office time deposit interest rate) में निवेश करते हैं तो फिलहाल आपको 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर के तौर पर रिटर्न मिल रहा है.
यह रेट उपर्युक्त पांचों बैंकों की एक साल की एफडी पर मिल रहे ब्याज से ज्यादा है.