Electric Car खरीदने की सोच रहे है तो यह बैंक दे रहा सस्ता लोन
क्या आप Electric Car खरीदना चाहते है? अगर हां तो आपके लिए एक खुशखबरी है.
देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक state bank of india (SBI) दे रहा हैसबसे सस्ता लोन.
अभी के समय में pollution और इंधन के बढ़ते भाव की वजह से सरकार भी ई-कार की बिक्री को बढ़ावा दे रही है.
ऐसे में SBI ने ग्राहकों को ग्रीन कर लोन का फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया है.
ग्रीन कर लोन में इंटरेस्ट रेट 7.25% से लेकर 7.60% तक का रहेगा और यह स्कीम की शुरुआत 15 मई से हो चुकी है.
कोई भी ग्राहक इस लोन को 3 से 8 साल में कभी भी चूका सकते है.
कोई भी ग्राहक जिनकी उम्र 21 से 67 तक की है वो इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
SBI ने अपने customers के लिए अलग अलग category तय की है.
पहली कटेगरी में डिफेन्स एम्प्लोयी, पैरा मिलेट्री, इंडिया फर्स्ट कोस्ट गार्ड के लोग आयेगे. यह सरकारी कर्मचारियों के लिए सालाना मिनिमम 3 लाख रुपये की अवाक की शर्त राखी गई है.
दूसरी कटेगरी में प्रोफेशनल्स, बिसनेसमेन, सेल्फ एम्प्लोयड शामिल है, जो इनकम टेक्स फाइल करते है. उनके लिए भी सालाना 3 लाख की इनकम की शर्त राखी गई है.
तीसरी केटेगरी में ऐसे लोगो को रखा गया है जो कृषि और खेती से जुड़े लोग है. उस लोगो की सालाना इनकम कम से कम 4 लाख तक होनी चाहिए.