SBI YONO app shopping Offer
गर्मी के मौसम ने अब दस्तक दे दी है और इस मौसम बदलने के साथ ही लोगों का पहनावा भी बदलने वाला है.
इसी लिए कई सारी कंपनियां कपड़ों से लेकर अन्य जरूरी चीजों पर भारी भरकम छूट देने का काम कर रही है.
Learn more
इसके साथ अगर बैंक की ओर से भी भरी भरखम डिस्काउंट ऑफर दे दिया जाए तो फिर ग्राहकों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है.
भारत में दीवाली से लेकर होली जैसे बड़े त्योहारों पर तो लगभग सभी बैंकों की ओर से डिस्काउंट ऑफर पेश किए ही जाते हैं लेकिन,
भारतीय स्टेट बैंक ने summer के सीजन को देखते हुए अपने ग्राहकों को दिल खोलकर शॉपिंग करने का ऑफर दिया है.
अगर कोई भी ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंकिंग ऐप YONO के जरिये ऑर्डर करते हैं तो उन्हें जबरदस्त डिस्काउंट दिया जाएगा.
एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की है और बैंक ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि टॉप फैशन ब्रांड पर आपको कई % discount वाली डील मिलेंगी.
अगर आप SBI YONO ऐप के जरिये ऑर्डर करते हैं तो ब्रांड के हिसाब से तगड़ी छूट दी जाएगी. इस पर customers को upto 70% तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
तो आप भी जल्दी से SBI Yono app को download करे और जी भर के shopping करे.
Learn more