बीमित हितग्राहियों की सुविधा के लिए टोल-फ्री नम्बर सुविधा
राज्य शासन द्वारा श्रम विभाग अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं में बीमित हितग्राहियों की सुविधा के लिए संचालनालय स्तर पर टोल फ्री नंबर स्थापित किया गया है।
आगे की slide में जाने क्या है वो टोल फ्री नम्बेर?
तो यह टोल फ्री नम्बर है1800-233-1351
यह टोल-फ्री नम्बर के जरिए कार्यालयीन दिवस में सवेरे 11 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क फोन कर योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तो बीमित हितग्राहियों की सुविधा के लिए यह टोल-फ्री नम्बर बहुत ही काम की चीज है इन्हें अवश्य save करके रखे.