कमाल का Loan offer शेयरों के बदले मिलेगे 5 करोड़ तक रुपये जानिए लेने का तरीका क्या है?

टाटा कैपिटल लिमिटेड ने आज 'लोन अगेंस्ट शेयर' (LAS) के शुभारंभ की घोषणा की है.

कंपनी ने कहा कि टाटा कैपिटल पहले वित्तीय संस्थानों में से एक है जो LAS को एक end to end integrated digital financial ऑफरिंग के रूप में पेश करेगी.

कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को एक आसान और सहज loan experience प्रदान करना है.

कंपनी दे रही है 5 करोड़ रुपिए तक का लोन

टाटा कैपिटल कंपनी के बयान के अनुसार customer सिर्फ अपने डीमैटरियलाइज्ड शेयरों को ऑनलाइन गिरवी रखकर 5 करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

इस लोन की सारी  प्रोसेस, संबंधित डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट की तरफ से आवश्यक मंजूरी के बाद उसी दिन पूरी हो जाएगी.

अब जान लेते है की कैसे मिलेगा लोन?

लोन का लाभ लेने के लिये ग्राहक पेपरलेस, तेज और सरल उपयोगकर्ता अनुभव के लिए टाटा कैपिटल की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

ग्राहक के पोर्टफोलियो में शेयरों के मूल्य के आधार पर लोन राशि को तय किया जाएगा.

जाने क्या क्या मिल रही है सुविधा?

रजिस्ट्रेशन से लेकर लोन अकाउंट बनाने तक की एंड टू एंड पेपरलेस प्रोसेस.

ई नैच सुविधा के साथ लोन दस्तावेजों पर इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर.

एनएसडीएल के माध्यम से ऑनलाइन केवाईसी और शेयरों को गिरवी रखने की सुविधा.

डिस्बर्सल, रीपेमेंट, अतिरिक्त गिरवी और गिरवी रखने के लिए उपयोग में आसान ऑनलाइन पोर्टल.

यह स्टोरी भी पढ़े