Motor Insurance Premium Hike : अब गाड़िया चलाना होगा महंगा1 जून से देना होगा ज्यादा प्रीमियम, गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हुआ महंगा.
सरकार की तरफ से दिए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि थर्ड पार्टी प्रीमियम के नए दर में 1 जून 2022 से बढ़ावा हो सकता है.
पिछली बार 2019-20 में थर्ड पार्टी प्रीमियम इंश्योरेंस में बदलाव में किया गया था.
सरकार ने हाल ही में पेट्रोल-डीज़ल के भाव में कटोतरी करके थोड़ी राहत दी थी वही पे थर्ड पार्टी प्रीमियम के नए फेसले ने आम आदमी को ज़टका दिया है.
अगर आपके पास गाड़ी है तो आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए ज्यादा खर्च करना होगा.
अब यह जान लेते है की कब से लागू होगा फैसला?
सरकार की तरफ से दिए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की नई दरें 1 जून 2022 से प्रभावी रहेंगी.
पिछली बार 2019-20 में थर्ड पार्टी प्रीमियम इंश्योरेंस में बदलाव में किया गया था. इसके बाद 2020-21 और 2021-22 में दरों में कोई बढ़ावा नहीं किया गया था.
अब एक बार फिर सेथर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ावा देखने को मिला है.
Learn more
अब जान लेते है की क्या होगी नई दरें ?
गाड़ी क्षमता
नई दर (रुपये)
(प्राइवेट कार)
1000 सीसी तक की गाड़ी
1000 सीसी से अधिक और 1500 सीसी तक
1500 सीसी से अधिक
Rs. 2,094
Rs. 3416
Rs. 7,897
गाड़ी क्षमता
नई दर (रुपये)
(टू व्हीलर)
75 सीसी तक
75 सीसी से अधिक और 150 सीसी तक
150 सीसी से अधिक और 350 सीसी तक तक
350 सीसी से अधिक
Rs. 714
Rs. 1,366
Rs. 2,804
Rs. 538
जिनके पास इलेक्ट्रिक प्राइवेट कार है और अगर उनकी क्षमता 30KW तक है तो उन्हें अब 1,780 रुपये का प्रीमियम देना होगा.
वहीं, अगर 30KW से अधिक और 60KW तक की क्षमता वाली इलेक्ट्रिक प्राइवेट कार पर 2,904 रुपये थर्ड पार्टी प्रीमियम देना होगा.
Motor Insurance Premium Hike : अब गाड़िया चलाना होगा महंगा1 जून से देना होगा ज्यादा प्रीमियम, गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हुआ महंगा.
Learn more