विराट कोहली Digit Insurance का IPO लेने की तैयारी में, 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना.
विराट कोहली Digit Insurance के ब्रांड अम्बैसडर होने के साथ साथ इस कंपनी के निवेशक भी है.
Virat Kohli
Digit Insurance IPO
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli समर्थित बीमा कंपनी Digit Insurance Share Market में लिस्टिंग की तैयारी में है.
सूत्रों के अनुसार यह बिमा कंपनी बाजार से पैसा जुटाने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ सकती है.
यह कंपनी आईपीओ ( IPO) की मंजूरी के लिए september तक शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ( SEBI) के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है.
और अगले साल की जनवरी तक शेयर बाजार में शेयर लिस्ट करा सकती है.
कामेश गोयल Digit Insurance के फाउंडर हैं जिन्होंने 2017 में कंपनी की स्थापना की थी.
Learn more
Digit Insurance में कनाडा के अरबपति प्रेम वातसा की Fairfax Group ने भी निवेश किया हुआ है.
Digit ने आईपीओ लाने के लिए Morgan Stanley और ICICI Securities को आईपीओ का बुकरनर नियुक्त किया है.
Digit का valuation 4 अरब डॉलर आंका गया था जब उसने प्राइवेट इक्विटी इवेस्टर्स ने 400 मिलियन डॉलर पैसे जुटाये थे.
Digit गैर-लाइफ बीमा क्षेत्र में मौजूद है और उसने अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को अपनी सेवाएं दी है.
Learn more
Post Office की एक साल का FD इन पांच बड़े बैंकों पर पड़ रही है भारी
यह स्टोरी भी पढ़े