पॉलिसी के पेपर खो जाने पर क्या करें, नुकसान से बचने का जानिए उपाय

पॉलिसी का बॉन्ड एक तरह से इंश्योरेंस की पूरी गारंटी होता है। इसमें आपकी पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी होती है। 

अगर आपने Life Insurance Policy ली है, तो आपको पता होगा कि उसके साथ एक बॉन्ड पेपर मिलता है। 

यह हार्ड कॉपी होती है जो कंपनी आपके घर के पते पर भेजती है और इसे ही कहते है  इंश्योरेंस पॉलिसी बॉन्ड ।  

इस बॉन्ड पेपर के पहले पते पर सभी जानकारी होती है। जैसे आपका नाम, पॉलिसी का नाम, पॉलिसी का प्रीमियम, मैच्योरिटी की तारीख, नॉमिनी का नाम विगेरे

अगर यह bond paper ही खो जाए तो क्या करें उपाय जानिए

-सबसे पहले तो आपको अपनी इंश्योरेंस कंपनी को खबर करनी चाहिए कि पॉलिसी का बॉन्ड पेपर गुम हो गया है। 

- अगर आप सीधे कंपनी में संपर्क नहीं कर सकते, तो उस एजेंट को पकड़ें जिससे आपने पॉलिसी खरीदी थी। 

-इस काम के पहले पुलिस थाने में  एफआईआर डाल दें कि यह नाम से एक पॉलिसी का बॉन्ड गायब हो गया है और एफआईआर की कॉपी अपने पास रखें। 

- जरुरत पड़े तो किसी अखबार में भी दे दें कि यह नाम से पॉलिसी का एक कागज गायब हो गया है। किसी महानुभाव को मिले तो कृपया इस पते पर भिजवा दें। 

-इस इश्तहार की कॉपी और एफआईआर की फोटो कॉपी लगाकर एक आवेदन पॉलिसी वाली कंपनी को दे दें। 

-बाद में आवेदन में लिखें कि मुझे पॉलिसी का duplicateबॉन्ड जारी कर दिया जाए। 

ये बात जान लें कि  कंपनी आपको इतनी आसानी से डुप्लीकेट बॉन्ड पेपर नहीं देगी। इससे पहले आपसे कुछ कागजी जरूरतें पूरी करने को कहेगी। 

जिसमें से मुख्य है दर्ज एफआईआर. दूसरा है  किसी दैनिक हिंदी, अंग्रेजी या स्थानीय भाषा के अखबार में इश्तहार निकालना होगा। 

तीसरा काम आपको इनडेमनिटी बॉन्ड भरकर कंपनी को देना होगा। जीसे हिंदी में क्षतिपूर्ति बॉन्ड पेपर कहते हैं। 

तीसरा काम आपको इनडेमनिटी बॉन्ड भरकर कंपनी को देना होगा। इसे हिंदी में क्षतिपूर्ति बॉन्ड पेपर कहते हैं। उनके बाद ही आपको duplicatebondpaper मिलता है